Events and Activities Details
Event image

WOMEN CELL ACTIVITY


Posted on 16/04/2024

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में महिला प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आई एम ए गुलाबी पंख फतेहाबाद संगठन के साथ मिलकर मासिक धर्म,सर्वाइकल कैंसर मुंह और दांतों की सफाई आदि विषयों पर छात्राओं को जागरूक करने के लिए व्याख्यान का आयोजन करवाया गया जिसमें डॉक्टर सुनीता सुखी जी ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों,सफाई रखने के तरीकों के बारे में बताया। महिलाओं को 4 से 6 घंटे में नैपकिन बदलना चाहिए ताकि इन्फेक्शन और उससे होने वाले रोगों से बचा जा सके। इसके साथ साथ उन्होंने लड़कियों में आयरन की कमी इसके कारण और एनीमिया को दूर करने के तरीकों के बारे बताया ।महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि ने सर्वाइकल कैंसर, उसके होने के कारण,प्रकार और रोकथाम के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया की नौ से चौदह साल की लड़कियों को पहले फेस में तथा 15 से 20 साल की उम्र में दूसरे पेज में वैक्सीनेशन की जा सकती है जो की सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए कारगर तरीका है। इसके पश्चात डॉक्टर लाजवंती जी ने बताया की मुंह और दांतों की सफाई कैसे रखे जैसे की दो समय ब्रश करना और ब्रश को समय समय पर बदलना चाहिए। उन्होंने मेडिटेशन की जरूरत स्ट्रेस मैनेजमेंट के तरीकों पर प्रकाश डाला ।कार्यरत प्राचार्य डॉक्टर लखबीर कौर ने पूरी टीम का धन्यवाद किया और छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपने आसपास की महिलाओं को इन विषय पर जागरूक करें ।इस अवसर पर डॉक्टर निर्मला कौशिक मंजू बाला (महिला प्रकोष्ठ प्रभारी) प्रीति (राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी यूनिट एक ) डॉक्टर ममता रानी (प्रभारी यूनिट दो)सहायक प्रोफेसर सरोज, भतेरी,सोनिया गुप्ता , प्रमिला आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।